नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम कन्वेंशन सेंटर में धमाका होने से एक की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने एर्नाकुलम के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। इस पूरे मामले की जांच एनआईए करेगी। वहीं जांच के लिए एनएसजी की टीम भी केरल जाएगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है। घायल में दो की हालत गंभी है।’ घटना के लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम से बात की है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी स्वास्थ्य पेशेवरों से ड्यूटी पर आने की अपील की है। वहीं, केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस और अग्निशमन दल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। केरल में हुए इन सीरियल धमाकों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। एनआईए की टीम जल्द मौके पर पहुंचने वाली है। NIA की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी।