उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।यहां पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे के पर पीलीभीत जिले के बिठौरा गांव के पास रोडवेज बस अचानक पलट गई,जिसमे बस चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में लगभग 2 दर्जन यात्री सवार थे।बस में सवार 3 यात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है,वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं।घटनास्थल पर पहुँची बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद से परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और अधिकारी अनफिट बसो को ही सड़को पर उतरवाकर यात्रियों की जान से खेल रहे हैं।