अगर आपके पास देश की बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC की पॉलिसी है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों से कहा है कि वो जल्दी ही अपनी पॉलिसी से अपना PAN नम्बर अपडेट करा लें और डीमैट अकाउंट भी खुलवा लें। दरअसल, निगम अगले कुछ महीनों में अपना IPO ला रहा है, जिसमें पॉलिसीधारक निवेश कर सकते हैं।बता दें कि LIC का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।जानकारी है कि सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 90,000 रुपये करोड़ तक कमा सकती है।
हालांकि LIC का IPO कब आएगा, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन इतनी जानकारी है कि LIC जो IPO लाएगी, उसमें 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर्स के लिए आरक्षित रहेगा।