टाटा समूह ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर एयसी को एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एयसी एक अप्रैल 2022 तक अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे।
इल्कर एयसी की उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए एयर इंडिया बोर्ड की सोमवार दोपहर को बैठक हुई थी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य थे। टाटा संस ने एक बयान में कहा कि बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में इल्कर एयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
मालूम हो कि कुछ समय पहले तक इल्कर एयसी तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष थे। इससे पहले वह कंपनी के बोर्ड में भी थे।