उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। यहां चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के पीपलमंडी में एक रेस्तरां में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग तेजी से फैलने लगी।आग की लपटों ने रेस्तरां के समीप मोबाइल की दुकान को भी चपेट में ले लिया।आग बुझाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को बहुत मशक्कत करनी पड़ी।जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाती तब तक आग लगने से रेस्तरां और मोबाइल की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।