बड़ी खबरः इजरायल-हमास युद्ध जारी! मौतों का आंकड़ा 6000 के पार, ईरान ने जारी की चेतावनी

Spread the love

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। खबरों की मानें तो इस युद्ध में मौतों का आंकड़ा अब 6000 के पार चला गया है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 4600 के पार जा चुका है। दोनों तरफ से इस संघर्ष के बीच ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला ने भी इस्राइल पर हमले जारी रखे हैं, जिसे लेकर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी की। गाजा के गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसके दक्षिणी क्षेत्र में इस्राइल की तरफ से किए गए हमले में छह बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल ने दक्षिणी फलस्तीन के एक घर पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने अपने दुश्मनों को सीधी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि यह तय है कि ईरान अपनी परोक्ष शक्तियों के जरिए इस्राइल और हमास के बीच जंग को भड़काना जारी रखेगा। हालांकि, उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस दौरान किसी अमेरिकी सैनिक या सशस्त्र बल को निशाना बनाया जाता है, तो बाइडन प्रशासन दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


Spread the love