नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा के परीक्षाफल का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है।यूजीसी ने कहा कि एनटीए के साथ मिलकर रिजल्ट को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। ऐसे में 18 फरवरी तक रिजल्ट आने की संभावना है।
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि रिजल्ट तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते दिसंबर 2020 की नेट परीक्षा नहीं हो सकी थी। जिसे यूजीसी ने बाद में नेट की जून 2021 में होने वाली परीक्षा के साथ दोनों परीक्षाओं का आयोजन 20 नवंबर 2021 से पांच जनवरी 2022 के बीच किया था। करीब 239 शहरों के 837 केंद्रों पर इस परीक्षा में 12 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।