नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में लगातार होती गिरावट को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत तमाम प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है।बताया जा रहा है कि सोमवार से नाइट कर्फ्यू हटा लिया जाएगा,इसके साथ सोमवार से बाजार भी सामान्य रूप से खुल जाएंगे। साथ ही सिनेमा हाल, रेस्तरां और बार भी अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार जल्द ही इसके सम्बन्ध मे आदेश जारी कर सकती है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है। अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के विद्यालयों में 1 अप्रैल से सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित करने पर फैसला हो सकता है और विद्यालय 1 अप्रैल से सामान्य रूप से खुल सकते हैं।