किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा के बाद से सुर्खियों में आये पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिद्धू के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ।बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ एक उनकी NRI मित्र थी। हादसे के दौरान ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनीपत के SP राहुल शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि ड्राइवर अब भी फरार है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की, ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी।