कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। 10 फरवरी को कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर अंतरिम रोक के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। याचिका में हाई कोर्ट के आदेश को मुस्लिम लड़कियों से भेदभाव करना बताया है,इसके साथ ही हाई कोर्ट के आदेश पर तत्काल रोक की भी मांग की गई है। कर्नाटक हिजाब मामले को कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया था और कहा कि लड़कियों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा था कि मामला हाई कोर्ट में है,पहले हाई कोर्ट का आदेश सुन लें।
अब इस पर हाई कोर्ट ने 10 फरवरी का अपने अंतरिम आदेश में छात्रों को स्कूल-कॉलेज में हिजाब या किसी भी धार्मिक पोशाक पहनने से रोक लगाने का आदेश दे दिया है, अब जबकि ये मामला हाई कोर्ट मेंं लंबित नहीं है तो ऐसे में न्यायालय के इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।