नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को नेजल स्प्रे के रूप में एक अहम हथियार मिल गया है। मुंबई स्थित दवा कंपनी ग्लेनमार्क ने कनाडाई कंपनी सैनोटाइज के साथ मिलकर नाइट्रिक आक्साइड नेजल स्प्रे को फैबीस्प्रे ब्रांड नाम से बाजार में पेश किया है। कोरोना वायरस से संक्रमित वयस्क मरीजों के इलाज में इस स्प्रे का उपयोग किया जाएगा।
दवा कंपनी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि, ‘यह स्प्रे श्वसन नली के ऊपरी हिस्से में ही वायरस को नष्ट कर देता है।