बड़ी खबर:- लता मंगेशकर के नाम पर होगा राम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर चौराहे का नाम

Spread the love

उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर की ओर जाने वाली सड़क के प्रमुख चौराहे का नाम सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर करने का एलान किया है। इस मौके पर कहा गया कि सरकार की इस पहल से लोगों को देश की एकता और अखंडता के लिए लता जी के योगदान की अनुभूति होगी और वे प्रेरित होंगे।
अयोध्या में प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत रत्न लता मंगेशकर को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। योगी की इस घोषणा का प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वागत किया और कहा कि मैं समझता हूं जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा वो यहीं से निकलेगा तो लता मंगेशकर जी के भजन याद आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लता जी भगवान राम की अटूट भक्त थीं। उन्होंने प्रभु श्री राम के ऐसे-ऐसे भजन गाये हैं जो कालजयी हैं। इसीलिए हमने अयोध्या में राम जन्मभूमि की तरफ प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखने के बारे में करने का निर्णय किया है।


Spread the love