बड़ी खबर:- यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा दावा,कहा 6 दिन में मारे 6हजार रूसी सैनिक

Spread the love

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है और हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं।
रूस के लगातार होते हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि युद्ध के 6 दिनों के भीतर लगभग 6000 रूसी मारे गए हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी संसद में स्टेट आफ द यूनियन को संबोधित किया था। स्टेट आफ द यूनियन में संबोधन के दौरान जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं। पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।


Spread the love