नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सड़क पार करने में बत्तखों की मदद करने के दौरान कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना शख्स के बच्चों के सामने हुई, जिन्होंने अपने पिता को कार से टक्कर लगने के बाद गिरते हुए देखा। एक चश्मदीद ने कहा कि वह कह रहा था ओह यह कितना प्यारा है। यह उसके लिए बहुत अच्छा है और फिर अचानक उसे एक कार ने टक्कर मार दी। चश्मदीद ने आगे कहा कि मैंने नहीं देखा कि वास्तव में कार ने उसे टक्कर मारी थी। मुझे केवल आवाज़ याद है और फिर वह चौराहे पर गिर गया था। उसके जूते और उसका एक मोज़ा हमारी कार के ठीक सामने था। चश्मदीद विलियम ने बताया कि उसने उन्हें सड़क पार करने में मदद की क्योंकि सभी छोटे बत्तखों को परेशानी हो रही थी और फिर वह हमारी कार के सामने चला गया।” यूके मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए एक चश्मदीद और उसके बच्चों ने घटनास्थल पर एक अस्थायी स्मारक बनाया और उसके बेटे ने रबड़ के बत्तख लाए। जब उन्होंने देखा कि एक मां बत्तख अपने बच्चों को कैलिफोर्निया के एक व्यस्त चौराहे पर ले जाने की कोशिश कर रही है तो शख्स ने लाल बत्ती पर अपनी कार रोकी और उनकी मदद के लिए बाहर निकले। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी दिशाओं में यातायात बंद कर दिया जाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फिर वह बतख और उसके बच्चों को सड़क के दूसरी ओर ले गए। शख्स अपनी कार की ओर वापस जा रहा था जब चौराहे से एक और वाहन आया और उसे टक्कर मार दी। वह हवा में उड़ा और सड़क पर गिर गया। दो बच्चों के 41 वर्षीय पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।