दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों कमी होने लगी है। इसी को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाये जाने का फैसला लिया है हालांकि, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।इसके अलावा बाजार में लागू ऑड-ईवन की व्यवस्था भी खत्म कर दी जाएगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को बैठक कर यह फैसला लिया है।इसके अलावा दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे।
विवाह समारोह के लिए भी कुछ छूट दे दी गई है।अब विवाह समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे,पहले यह सीमा 20 लोगो के लिए तय की गई थी। हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राज्य में कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं,जिसके बाद कुछ छूट देने का फैसला किया गया है।