सुर-साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर सरकार जल्द ही स्पेशल डाक टिकट जारी करेगी। केंद्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “लता जी हमें छोड़कर चली गईं लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।हम बहुत जल्द ही लता जी पर एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगे,जिसके डिजाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।यह हमारी तरह से उन्हें श्रद्धांजलि होगी।”
मालूम हो कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर का लंबे इलाज के बाद 6 फरवरी को निधन हो गया था।