दुनिया के सभी देशों को प्रभावित करने वाली महामारी कोरोना ने दुनिया के हर आम और खास आदमी को चिंता में डाल रखा है।कोरोना की रोकथाम के लिए दुनिया के सभी देश अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं और पूरी दुनिया मे व्यापक रूप से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। इसी बीच कोरोना के इलाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जिसके अनुसार कोरोना के इलाज के लिए अब केवल वैक्सीन पर ही निर्भर नही रहना होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन की *मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी(MHRA)* ने हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मर्क कम्पनी की गोली *molnupiravir* को मंजूरी दे दी है,जिसकी पुष्टि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने की है।बताया जा रहा है कि यह गोली वायरस के रूप बदलने की शक्ति को कम करती है जिससे वायरस धीरे धीरे खत्म हो जाता है।
