लखनऊ। देश में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं पर दुख जताते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकारों को घेरा है। उन्होंने आज अलग-अलग ट्वीट कर राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या के मामले में राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कथित चुप्पी पर सवाल खड़े किए। कहा कि जिस प्रकार राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या वह बेहद दुखद व खौफनाक है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा) के बेटे का नाम सुर्खियों में आना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेक सवाल खड़े करता है। ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला उठाते हुए कहा जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति दुखद व शर्मनाक है। बसपा केन्द्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करती है।