पैसों का आनलाइन लेनदेन लोगों की सुविधा के लिए है तो वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।अगर आप गूगल पे,फोन पे व पेटीएम पर लोगों से चैटिंग करते हैं तो सतर्क होने की आवश्यकता है।जालसाज इसके माध्यम से फर्जी मैसेज भेज कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। लोग भ्रमित होकर झांसे में आ जाते हैं तथा रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर चैटिंग शुरू कर देते हैं। साइबर अपराधी उन्हें खाते में पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भी चैटिंग के दौरान भेज कर भरोसा जीतने का काम कर रहे हैं।
पहले वह संबंधित मोबाइल नंबर पर रिक्वेस्ट भेजते हैं तथा उसे रिसीव करते ही चेटिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान वह चेटिंग के बीच में ही पैसे ट्रांसफर करने का फर्जी मैजेस भेजते हैं। फिर फोन कर वार्ता शुरू कर देते हैं तथा परिचित होने का झांसा देते हैं।
इस दौरान यदि आप साइबर ठगों के अनुसार गूगल पे, फोन पे या पेटीएम पर काम करते रहें तो वे आपके खाते से अपने खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं।