नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दुओं और मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अभी हाल में दुर्गा पंडाल में हिंसा के दौरान तीन हिन्दुओं की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीते रोज नोआखली इलाके में एक इस्कॉन मंदिर में भीड़ ने भक्तों पर हमला बोल दिया। इस दौरान मंदिर को काफी नुकसान हुआ और एक श्रृद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस्कॉन के सदस्य की मौत की खबरें भी सामने आ रही है, हांलाकि इसको लेकर कोई आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस्कॉन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस्कॉन के सदस्य पार्थ दास की शुक्रवार को 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, उनका शव मंदिर के बगल में एक तालाब में मिला था। हम बांग्लादेश सरकार से तत्काल कार्रवाई का आह्वान करते हैं। इस्कॉन ने एक ट्वीट में कहा इस्कॉन मंदिर और भक्तों पर आज नोआखली, बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसक हमला किया गया। मंदिर को काफी नुकसान हुआ और एक भक्त की हालत गंभीर बनी हुई है। हम बांग्लादेश सरकार से सभी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों को न्याय दिलाने का आह्वान करते हैं। इस्कॉन निदेशक व्रजेंद्र नंदन दास ने कहा कि हमला करने वाले आतंकवादी थे, बहुसंख्यक समुदाय के गुंडे, हमारे 3 भक्त मारे गए। बांग्लादेश सरकार को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।