आपदाः राहत एवं बचाव कार्यों में आई तेजी! भीमबली और लिंचौली से 700 लोगों को किया रेस्क्यू, चिनूक और एमआई 17 ने संभाला मोर्चा

Spread the love

देहरादून। देवभूमि में 31 जुलाई को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज गति से किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारी बारिश के बाद केदारनाथ मार्ग कई जगह बाधित चल रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भीमबली और लिंचौली से 700 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा गौरीकुंड से भी पैदल लोगों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीमबली और लिंचौली में पांच हैलिकाप्टर तैनात किये गये हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से रेस्क्यू आपरेशन के लिए चिनूक और एमआई 17 भी लगाया गया है। एमआई-17 की मदद से 15 लोगों का रेस्क्यू केदारनाथ से किया गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू आपरेशन केदारनाथ में बंद है बाकि अन्य स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य गतिमान है।


Spread the love