नई दिल्ली। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में सियासत गरमाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने एक पत्र मीडिया के सामने पेश किया। इस पत्र में मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोप लगाए हैं। मलिक ने दावा किया है कि यह चिट्ठी एनसीबी के ही किसी अधिकारी ने उन्हें भेजी है। नवाब मलिक ने इस संबंध में बताया कि वह इस चिट्ठी को डीजी नार्कोटिक्स को भेज रहे हैं और उनसे अनुरोध करेंगे कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ होने वाली जांच में इस चिट्ठी को शामिल किया जाए। हम इस मामले में जांच की मांग करते हैंं। मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि वह मुंबई और ठाणे में दो व्यक्तियों के माध्यम से कुछ लोगों के फोन अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी नवाब मलिक ने आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर उनके जन्म प्रमाण पत्र को लेकर हमला बोला था। मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का आरोप लगाया था। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के उस ट्वीट देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं हैरान हूं, दुखी हूं कि एक मंत्री की सोच कितनी घटिया है।