नई दिल्ली। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बेल मिलेगी या फिर उन्हें अभी और जेल में रहना होगा, इसपर आज शाम तक फैसला हो सकता है। इस केस में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई फिलहाल रुक गई है। अब 3 बजे फिर सुनवाई शुरू होगी। इस बीच NCB ने आर्यन समेत सभी 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल और दोनों फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। अदरअसल कोर्ट ने कल सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन सुनवाई देर तक चली थी और शाम 6 बजे के बाद जेल में एंट्री नहीं होती, इसलिए आर्यन समेत 8 आरोपियों को NCB के लॉकअप में ही रखा गया था। वहीं इस मामले में आज दोनों पक्ष अलग-अलग केसों का हवाला देकर यह बहस कर रहे हैं कि जमानत अर्जी पर सुनवाई इस कोर्ट में होनी चाहिए या नहीं। इस दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि अगर विवाद है तो जज को यह केस हायर बेंच को रेफर कर देना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नहीं हुआ। मानशिंदे ने दलील दी है कि ड्रग्स की कम मात्रा के केसों में हाईकोर्ट जमानत दे देता है, फिर मेरे क्लाइंट के पास तो कुछ भी नहीं मिला है। साथ ही ये भी कहा कि इस केस में केंद्र सरकार इतनी उतावली क्यों हैं? उन्हें जवाब देते हुए ASG अनिल सिंह ने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते।