देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। SBI ने अब इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपये तक के इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजेक्शन पर कोई सर्विस चार्ज न लेने का फैसला किया है।भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि YONO ऐप के यूजर्स के लिए भी यह सुविधा लागू रहेगी।
ग्राहकों को यह सुविधा 1 फरवरी 2022 से मिलेगी हालांकि बैंक शाखा में जाकर IMPS करने पर ग्राहकों को सर्विस चार्ज देना होगा।
माना जा रहा है कि बैंक से भीड़ कम करने और ग्राहकों को डिजिटल बैंकिग से जोड़ने के लिए बैंक द्वारा ये फैसला लिया गया है।