नई दिल्ली। इंग्लैंड और एंडोरा के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैच शुक्रवार को होना था, लेकिन यहां मुकाबले से पहले ही स्टेडियम में भीषण अग्निकाण्ड हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक पल के लिए स्टेडियम अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हांलाकि बाद में इस आग पर काबू पा लिया गया। अब यह मुकाबला आज शाम 7.15 को खेला जाएगा। एक स्पोर्ट्स न्यूज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए इस घटना की जानकारी दी। चैनल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एस्टाडी नेकिओनल स्टेडियम में आग लग गई। यहां पर इंग्लैंड और एंडोरा के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला जाना था। एंडोरा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मुकाबला शनिवार को अपने निर्धारित समय शाम 7.15 (एंडोरा के समयानुसार) पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि,’इस आग में कोई व्यक्तिगत नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ प्रॉपर्टी डैमेज हुई है। ये मुकाबला अब शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा। यूएफा और एंडोरा फुटबॉल एसोसिएशन के स्टाफ मेंबर्स के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। इस मौके पर न्यूज एजेंसी द्वारा जानकारी मिली की आग लगने से पहले कुछ वेल्डिंग का कार्य वहां पर किया जा रहा था। इस आग की घटना में डगआउट और वीडियो असिस्टेंट रेफरी का मोनीटर जलकर राख हो गया। इसके अलावा स्टेडियम की दीवारें भी जलकर राख हो गईं।