भारत की जनता को जल्द ही महंगे पेट्रोल और डीजल से राहत मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल और डीजल की महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए भारत एक ऐसे कोल्ड वॉर का हिस्सा बन गया है, जिससे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल के दाम कम हो जाएंगे।जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी देखने को मिलेगी।भारत ने अमेरिका, जापान और दूसरे देशों के साथ अपने कच्चे तेल भंडार से50 लाख बैरल कच्चा तेल निकालने की तैयारी कर रहा है। इससे ओपेक (OPEC) देशों पर कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने का दबाव पड़ेगा। प्रोडक्शन बढ़ने के बाद ऑयल की कीमत अपने आप कम हो जाएंगी।
भारत ने कीमतों को कम करने के लिए अमेरिका, जापान और दूसरे देशों के साथ मिलकर अपने आपातकालीन भंडार से लगभग 50 लाख बैरल कच्चे तेल को छोड़ने की योजना बनाई है। भारत पूर्वी और पश्चिमी तट पर तीन स्थानों पर अंडरग्राउंड गुफाओं में लगभग 38 मिलियन बैरल कच्चे तेल का भंडारण करता है।