लखीमपुर खीरी हिंसाः आंखिर कैसे हुई आठ लोगों की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Spread the love

नई दिल्ली। पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मे मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ गयी है। रिपोर्ट के अनुसार सभी आठ लोगों की मौत चोट लगने, घसीटने, अत्यधिक खून बहने और ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है। इनमें से किसी को भी गोली नहीं लगी है। मृत किसानों की पहचान छत्र सिंह, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 वर्षीय किसान लवप्रीत सिंह की मौत घसीटने, ब्रेन हैमरेज और अत्याधिक खून बह जाने से हुई है। रिपोर्ट के अनुसार गुरविंदर सिंह के शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट लगी है। उनकी मौत भी सदमे और खून बह जाने के कारण हुई थी। वहीं दलजीत सिंह की मौत घसीटने के कारण हुई है। उनके शरीर पर चोट के अन्य निशान भी थे। जबकि छत्र सिंह की मौत शॉक, ब्रेन हमरेज और कोमा के कारण हुई है। इसी हिंसा में बीजेपी के कार्यकर्ता भी मारे गए हैं। जिसमें शुभम मिश्रा के शरीर पर कई चोटें मिली हैं। हरिओम मिश्रा की मौत लाठी से पीटने से हुई है। उनके शरीर पर भी चोट के कई निशान हैं, मौत का एक कारण ब्रेन हैमरेज भी बताया जा रहा है। श्यामसुंदर निषाद की भी लाठी-डंडे से पीटने और घसीटने से मौत हुई है। स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के शरीर पर भी कई चोट के निशान मिले हैं। इनकी मौत भी शॉक और ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है। बता दें कि यूपी के लखीमपुर में तब हिंसा भड़क उठी जब कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के बेटे की गाड़ियों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद जो हिंसा भड़की उसमें आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। किसान संगठन इस घटना के लिए आशीष मिश्रा को दोषी ठहरा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Spread the love