मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर तंज कसते हुए कहा है कि मौजूदा परिस्थिति से ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया के नशीले पदार्थ सिर्फ महाराष्ट्र में मौजूद हैं। चार दिन पहले मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस ने 25 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी, लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं हुई। क्योंकि उन्होंने ‘हेरोइन’ पकड़ी थी, ‘हीरोइन’ नही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बयान फॉरेंसिक लैब के उद्घाटन के मौके पर दिया। यह लैब मुंबई, पुणे और नागपुर जिले में शुरू की गई है। उद्धव का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन एक्ट्रेस अनन्या पांडेय से एनसीबी आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही थी। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले दशहरा रैली में भी इस बात का जिक्र किया था कि ऐसी महाराष्ट्र की ऐसी छवि बनाई जा रही है। जैसे पूरी दुनिया के ड्रग्स की खपत इसी राज्य में होती है। लैब के उद्घाटन के दौरान कहा कि इन दिनों फिलहाल चारों तरफ सिर्फ ड्रग्स की ही बात हो रही है। उद्धव ठाकरे ने हाल ही में 25 करोड रुपए की ड्रग्स हेरोइन जब्ती के मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से कहा कि इनका सम्मान होना चाहिए।