ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका जिला अदालत ने खारिज कर दी है। मजीठिया के वकीलों ने बताया कि अब वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और सोमवार को जमानत याचिका दायर करेंगे। करीब दो घंटे तक चली बहस के दौरान वकीलों ने अदालत में दलील दी कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ दायर किया गया केस राजनीति से प्रेरित है।
यह केस केवल कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की जिद के कारण किया गया है।वकीलों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों ने मजीठिया की जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और देर शाम करीब छह बजे बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।