उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है,ऐसे में अब बड़े बड़े बयान सामने आ रहे है।उत्तर प्रदेश चुनाव की सरगर्मियों के बीच शायर मुनव्वर राना ने एक बड़ा बयान दे दिया है।उन्होंने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा जीतकर आते हैं तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।
मालूम हो कि शायर मुनव्वर राणा रायबरेली के रहने वाले हैं,उन्होंने कहा कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख की बात तो है लेकिन जब चिड़िया का घोसला खतरे में होता है तो वह भी अपना आशियाना छोड़ देती है।उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे।
मुनव्वर राना ने कहा कि मुसलमानों के लिए दिल्ली, कोलकाता और गुजरात अधिक सुरक्षित है। मुनव्वर राना ने कहा कि मुसलमानों ने डर के कारण अब अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि योगी उन्हें कब बंद कर देंगे।
मुनव्वर राना के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब 10 मार्च को चुनाव नतीजे घोषित होंगे तो मुनव्वर राना को लखनऊ से जाने पर बहुत तकलीफ होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सब तरफ सिर्फ बीजेपी की लहर है और इस बार भारी मतों के साथ भाजपा फिर से सत्ता में फिर वापसी करेगी।