नई दिल्ली। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में एनसीबी ने अब तक मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि उसके पास से कोकीन मिली है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी एनसीबी ने मामले में एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले में विदेशी संबंधों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने छापेमारी में शामिल जिन दो लोगों के बाहरी होने का दावा किया था,वे वास्तव में पूरे ऑपरेशन में शामिल नौ स्वतंत्र गवाहों में शामिल थे। पूरे ऑपरेशन (क्रूज जहाज पर छापेमारी) में मनीष भानुशाली और के पी गोसावी समेत कुल नौ स्वतंत्र गवाह शामिल थे। अधिकारी ने कहा, एनसीबी दो अक्टूबर से पहले इन दोनों (भानुशाली और गोसावी) समेत किसी भी स्वतंत्र गवाह को नहीं जानता था।