नई दिल्ली। पाकिस्तान में आज सुबह आए तेज भूकंप से बीस लोगों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि भूकंप के यह झटके पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 दर्ज की गई, जिसकी वजह से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसमें 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह लगभग 3ः30 बजे आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नसीर नासिर ने रॉयटर्स से कहा कि आज सुबह दक्षिणी पाकिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए। पाकिस्तान के हरनई इलाके में आए भूकंप के तगड़े झटकों में मरने वालों की संख्या फिलहाल अभी 20 बताई जा रही है, लेकिन आगे और बढ़ सकती है। इसमें कई मकानों को क्षति पहुंची है। बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आता है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान हुआ है। वहीं इसका असर पड़ोसी देश अफगानिस्तान समेत उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी देखने को मिला। पाकिस्तान सरकार में मंत्री मीर जिया उल्लाह ने कहा कि बचाव-अभियान जारी है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घायलों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।