टनकपुर। सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैनिकों की असामयिक मौत से पूरा देश आहत है।पूरे देश मे जगह-जगह पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में टनकपुर के छीनिगोठ गांव में ग्रामवासियों द्वारा विमान हादसे में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर बंशीधर चौडाकोटी, उप प्रधान पूजा मुरारी, मुकेश जोशी, गोविंद चौड़ाकोटी,राजन जोशी,जगदीश पंत, श्याम बिष्ट ,भानदेव जोशी, भास्कर तिवारी,जानकी शर्मा, ममता देवी,पवन मुरारी,दीपक जोशी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
वहीं टनकपुर के तुलसीराम चौराहे पर क्षेत्र के युवाओं ने एकत्रित होकर विमान हादसे में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार शाम टनकपुर के तुलसीराम चौराहे पर युवा एकत्रित हुए और शहीद सैनिकों के चित्रों के सामने मोमबत्ती जलाकर उनको नमन किया।साथ ही शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी किया। इस मौके पर मोहम्मद आसिफ, अजय, सौरभ गिरी, उदय शर्मा,ललित कलोनी, अभिषेक, रोमन,हिमांशु, अतुल, गौरव, गोविंद व अन्य लोग मौजूद रहे।
