रेलवे ने जनता को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता कर दिया है।अब यात्रियों के साथ आए परिजनों को प्लेटफार्म टिकट के ₹50 नहीं केवल ₹10 चुकाने होंगे। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगने के बाद रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी। संक्रमण के मामले कम होने पर ट्रेनों की आवाजाही पुनः शुरू हो गई थी,लेकिन प्लेटफार्म पर कम से कम लोग पहुंचे इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया था। अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पुनः ₹10 कर पुरानी दरों को लागू कर दिया है।