नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ राजनीतिक समर्थन मांगा। बातचीत के दौरान मोदी ने युद्ध में जान माल की हानि पर दुख जताते हुए तत्काल हिंसा खत्म कर बातचीत से समाधान तलाशने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति भरोसा दिलाया कि शांति स्थापित करने के लिए भारत हर योगदान देने को तैयार है। पीएम मोदी ने वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की।