उत्तराखण्ड। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओ के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। इस वर्ष 8 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मई की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर शास्त्रों के मुताबिक विधि-विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिये जाएंगे।मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन कर सकेंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने को लेकर शुभ मुहूर्त का ऐलान शनिवार को बसंत पंचमी के दिन राजपुरोहितों की ओर से नरेंद्रनगर राजदरबार में टिहरी नरेश की जन्मकुंडली के आधार पर किया गया।
मालूम हो कि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद हुए थे।