टनकपुर। आज के स्वार्थी युग मे भी कुछ लोग ऐसे होते हैं,जो समाज के निचले व पिछड़े तबके को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं और समय समय पर निर्धन व जरूरतमंदों की सहायता कर समाज मे एक उदाहरण प्रस्तुत करते है।उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी प्रकार से समाज के वंचित लोगो की सहायता करते रहते हैं।कुछ ऐसा ही उदाहरण टनकपुर के समाजसेवी राजू रावत और नंधौर रिसोर्ट के स्वामी गोकुल परिहार ने पेश किया है।दोनो ने मिलकर टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र छीनीगोठ के निर्धन परिवार के करीब 30 युवाओं को फौज व पुलिस भर्ती की तैयारी करने के लिए जूते भेंट किये हैं।इस मौके पर गोकुल परिहार और राजू रावत का कहना है कि अपने परिवार के जीवन स्तर को सुधारने का जिम्मेदारी इन युवाओ पर ही है और संसाधनों की कमी के कारण कई बार इन युवाओं को मन मारकर रहना पड़ता है, जिसका असर इनके भविष्य पर पड़ता है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज भर्ती की तैयारी करने वाले निर्धन परिवार के युवाओ को अपनी ओर से जूते दिए हैं ताकि युवा अच्छे तरीके से भर्ती की तैयारी कर पाएं।
