नई दिल्ली। आज दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बार्डर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। क्रूरता की हद को पार करते हुए हत्यारो ने युवक का हाथ भी काट दिया और शव, हाथ को बैरिकेट से लटका दिया। बताया जा रहा है कि युवक के शव को किसान आंदोलन मंच के ठीक सामने लटकाया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी विरोध के बाद शव को अपने कब्जे मंे ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पास निहंग सिखों ने कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद तलवार जैसे धारदार हथियार से उसका बायां हाथ काट दिया। युवक के गर्दन सहित शरीर के कई जगहों पर भी हमला किया गया। हत्या के बाद उसके शव को संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य टेंट के पास लगे एक बैरिकेडिंग से लटका दिया गया। कहा जा रहा है कि मृतक शख्स ने सिखों के पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। जिसके बाद निहंग सिखों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आंदोलन स्थल पर एक लटका हुए शव मिलने की जानकारी मिलते ही कुंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुरू में आंदोलनकारियों ने पुलिस को घटनास्थल पर जाने से रोका। लेकिन बाद में भारी हंगामे के बावजूद पुलिस ने लाश को बैरिकेडिंग से उतारा और शव के परीक्षण के लिए पास के सिविल असपताल ले गई। इस मामले में सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज 5 बजे कुंडली थाने को सूचना मिली कि किसानों के प्रदर्शन स्थल पर बने स्टेज के पास एक व्यक्ति का हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर गई और पाया कि हाथ पांव काट रखे एक शख्स की डेड बॉडी बैरीकेडिंग से लटकी हुई है। पुलिस ने इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की। लेकिन कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।