एसएसबी ने चम्पावत जिले के चूका क्षेत्र में पकड़ा रूसी नागरिक,एफआरओ टीम ले गई दिल्ली

Spread the love

चंपावत। चम्पावत जिले के चूका क्षेत्र से एसएसबी की टीम ने एक रूसी नागरिक को पकड़ा है।बताया जा रहा है कि यह रूसी नागरिक वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत मे घूम रहा था। विभिन्न खुफिया एजेंसियों की जांच पड़ताल के बाद गृह मंत्रालय के एफआरओ रूसी नागरिक को लेकर दिल्ली रवाना हो गए है। हालांकि पुलिस के मुताबिक रूसी नागरिक संदिग्धता के दायरे में नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस का रहने वाला अलेक्सी सिराकोव नाम का शख्स दो माह पूर्व भारत आया था। और घूमते हुए दो दिन पूर्व ही चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र चूका पहुंचा, जहां वह रात को एक ढाबे में रहा। बाहरी नागरिक के आने की जानकारी मिलते ही एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो नागरिक विदेशी निकला। जिसके बाद रविवार देर रात को ही उसे टनकपुर कोतवाली लाया गया।
यहां सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ के बाद नागरिक का वीजा 15 दिन पहले समाप्त होने की बात सामने आई है। पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली कि वह 2009 और 2011 में भी भारत आ चुका है।


Spread the love