हरिद्वार। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नवंबर में विवादित पुस्तक के विमोचन के दौरान आपत्तिजनक बातें बोलने के आरोप में त्यागी के खिलाफ हरिद्वार शहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, नदीम कुरैशी निवासी धामवाला कोतवाली देहरादून ने एसएसपी देहरादून को शिकायत देकर बताया कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने 12 नवंबर 2021 को हरिद्वार के देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में अपनी किताब के विमोचन के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी की थी। नदीम कुरैशी का कहना है कि इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अपनी शिकायत में नदीम कुरैशी का कहना है कि भारत ऐसा देश है जो सभी धर्मों के प्रतीक व पूजनीय ईष्ट के सम्मानजनक आदर की सुरक्षा प्रदान करता है। नदीम ने जितेन्द्र नारायण त्यागी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व अशांति, असुरक्षा उत्पन्न करने व देश छवि धूमिल करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देहरादून से शिकायत हरिद्वार आने पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।