श्रीनगर में पुलिस जवानों की बस पर आतंकी हमला,2 पुलिसकर्मी शहीद

Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर सोमवार शाम आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए वहीं घटना में 12 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जेवन इलाके में बाइक सवार आतंकवादियों ने बस को घेरकर घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने दुख जताते हुए हमले की पूरी जानकारी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके जेवन स्थित पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार आतंकियों ने बस को दोनों तरफ से घेरकर फायरिंग कर दी।हथियार न होने से पुलिसकर्मी दहशतगर्दों की इस फायरिंग का जवाब नहीं दे सके।साथ ही, यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया।


Spread the love