देहरादून। उत्तराखण्ड में पांचवी विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।और जनता ने किसके पक्ष में फैसला किया है यह तो अब 10 मार्च को ही पता चलेगा, परन्तु उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेता चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपने वायदों से मुकरने लग गए हैं। उत्तराखण्ड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के अनुसार उत्तराखण्ड में 500₹ का सिलेंडर जैसी बात होने ही नही जा रही है।प्रीतम सिंह का कहना है कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ का कहना है कि ऐसा नहीं है, इस घोषणा का लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा।
मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के स्वाभिमान से जोड़ते हुए चार प्रमुख घोषणाओं का विशेष तौर पर जिक्र किया था,जिसमे से एक घोषणा गैस सिलिंडर के दाम पांच सौ ₹ से ज्यादा न होना भी है,परन्तु सरकार बनने से पहले ही इस घोषणा पर विवाद हो गया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रीतम सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस घोषणा का लाभ सभी को दिया जाना संभव ही नहीं है। यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है,वहीं हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि इस मुद्दे पर बहुत लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया था।