वैसे तो रियल लाइफ में चलती ट्रेन में आग लगने की घटनाएं टेलीविजन में बहुत देखी गई हैं, परंतु मध्य प्रदेश में ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के हेतमपुर स्टेशन के समीप ट्रेन संख्या 20 848 की दो बोगियों में अचानक आग लग गई। यह ट्रेन जम्मू कश्मीर के उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी। ट्रेन के A1 और A2 दो बोगियों में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई,जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हालांकि किसी भी व्यक्ति के साथ अनहोनी होने की कोई सूचना नहीं है।