विधानसभा चुनाव 2022:- 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए थम गया चुनाव प्रचार का शोर

Spread the love

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों,उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीट व गोआ की 40 सीट पर चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 7 चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को ही वोटिंग होगी।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश की 55 सीटों, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अपने पक्ष में माहौल बनाने को सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों का मैराथन दौरा कराया।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह रैलियां की, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड में आखिरी दिन कई विधानसभा सीटों पार्टी प्रत्याशियो के लिए चुनाव प्रचार किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर प्रत्याशियो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


Spread the love