रविवार को भारतीय नौसेना के लिए एक बड़ा दिन होगा जब भारतीय नौसेना में युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम को शामिल किया जाएगा। मुम्बई डाकयार्ड में होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मालूम हो कि आईएनएस विशाखापत्तनम को भारत में बने सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक माना जा रहा है।इस युद्धपोत कोमझगांव डाकयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इसे 75 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों से तैयार किया गया है।
आइएनएस विशाखापत्तनम के कमांडिंग आफिसर कैप्टन बिरेंद्र सिंह बैंस ने कहा कि नौसेना में शामिल कर लेने के बाद भी हम आईएनएस विशाखापत्तनम के कुछ और परीक्षण जारी रखेंगे।