नैनीताल। नई शिक्षा नीति के अनुरूप आगामी सत्र से प्रदेश के समस्त विश्विद्यालयों में शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी
विश्विद्यालयों में प्रत्येक विषय का पाठ्यक्रम 70 फीसदी तक एक समान रहेगा।
विश्विद्यालय सिर्फ 30 फीसदी पाठ्यक्रम ही अपनी आवश्यकता के अनुरूप रख सकेंगे। कुमाऊं विश्विद्यालय में भी आगामी सत्र से नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत ही शिक्षण कार्य होगा। इसके अनुसार सभी सेमेस्टरों में सीबीसीएस सिस्टम से पढ़ाई होगी।
प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की संयुक्त बैठक से लौटकर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने बैठक में कला संकाय के समस्त विभागाध्यक्षों को इन प्रावधानों की जानकारी दी। कुलपति प्रो. के.एन. जोशी ने सभी विभागों से आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रमों के विषयों का चयन कर दस दिन के भीतर इनका पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।