देहरादून। उत्तराखण्ड में बेरोजगार युवाओं का पारा उस समय चढ़ गया जब वह उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में पहुंचे, लेकिन उनका इंटरव्यू नहीं हुआ। युवाओं का आरोप है कि पांच सौ लोगों की भर्ती के लिए दो हजार युवाओं का यहां बुलाया गया। युवाओं ने इसका विरोध किया और मुआवजा देने की मांग की।गौरतलब है कि उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) की ओर से सरकार के अधीन बड़े स्तर पर सीधी भर्ती निकाली गई थी। जिसमे जेई और एई के पद पर साक्षात्कार के आधार पर चयन होना था। अधिसूचना जारी होने के बाद बेरोजगार युवाओं ने इस शानदार अवसर को बिना गवाएं आवेदन कर दिया और देहरादून पहुंच गए। उत्तराखंड के इन बेरोजगार युवाओं का गुस्सा सरकार पर जमकर तब फूटा जब देहरादून पहुंचकर लंबी ये युवा बेरोजगार लाइन में घण्टो तक लगे रहे, लेकिन इंटरव्यू नही हुआ। सोशल मीडिया में जो वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है,उसमे एक युवक बड़े हॉल में माइक लेकर कह रहा है कि “हम सभी बेरोजगार भाई लोग यहां इंटरव्यू देने आए हैं, अगर यहां 500 लोगों का इंटरव्यू होना था तो यहां पर यूपीसीएल वालों ने 2000 लोगों को क्यों बुलाया है। हमें इसका मुआवजा चाहिए। यूपीसीएल वाले अधिकारी हमें मुआवजा दे।” इस वीडियो के बाद राज्यभर के बेरोजगार युवाओं में सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि भर्ती को लेकर बहुत से युवा दुर्गम इलाकों से यहां पहुंचे थे। कई लोग देहरादून से बाहर के थे जिनका देहरादून पहुंचने पर पैसे के साथ-साथ वक्त भी बर्बाद हुआ। इसी बात पर आज युवाओं का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने यूपीसीएल के साथ ही सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।