उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री शाह, सीएम समेत कई पदाधिकारियों ने किया स्वागत! कुछ देर बाद सभा को करेंगे सम्बोधित

Spread the love

देहरादून। गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वह आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि शाह रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन समेत सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी गृहमंत्री शाह उत्तराखण्ड पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने बारिश से आई आपदा की जानकारी ली और हवाई सर्वेक्षण कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया था। उधर शाह के दौरे को लेकर आज राजधानी दून में खुफिया तंत्र के साथ ही पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वहीं बताया जा रहा है कि गृहमंत्री शाह आइआरडीटी सभागार में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे और फिर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। इसके बाद देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।


Spread the love