जसपुर। पशुपालन एवं गन्ना विकास चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा जसपुर के नादेही शुगर मिल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जसपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुगर मिल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं केबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि जबसे चीनी मिल का प्रभार संभाला है तब से कोशिश रही है कि प्रदेश की सभी चीनी मिल सुचारू रूप से चले। मिलों में जितनी भी रिपेयर और तैयारी होनी है सीजन से पहले हो जाये। किसी भी किसान को सरकार या अधिकारियों के रवये की वजह से परेशानी ना झेलनी पड़े। कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई ऐसी खास कमियां नही पाई गई हैं। मगर लोगों द्वारा एक दो बातें बताई गई हैं जिसके लिए लोगों को आश्वस्त किया गया है। वहीं गन्ने के मूल्य को लेकर उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया है और आज भी गन्ने का मूल्य उत्तरप्रदेश से 5 रुपए ज्यादा है और मील अच्छी चलेगी तो किसान खुश भी रहेगा और सुरक्षित भी रहेगा।