उत्तराखण्डः लूटपाट की घटनाओं का खुलासा! दो आरोपी गिरफ्तार, कांवड़ियों का भेष धरकर देते थे वारदात को अंजाम

Spread the love

देहरादून। देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर हुई चेन स्नैचिंग की 3 घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटनाओं को अजांम देने वाले चैन स्नेचिंग गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा कावड़ियों की भीड का फायदा उठाकर कावड़ियों के भेष में चेन लूट की घटनाओं को अजांम दिया था और घटनाओं को अजांम देने के बाद अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये कांवडियो के झुंड में शामिल हो जाते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों द्वारा नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त सभी घटनाओं में आरोपियों द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई है, उनमे से एक चेन अभियुक्त गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने एक वृद्ध व्यक्ति से लूटी थी।


Spread the love